बड़ा देव स्थापना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोनिका मनमोहन शाह बटटी पहुंची, कार्यक्रम को किया संबोधित.......








  22/ 11 /2020 ,रविवार  छिंदवाड़ा  बटकाखापा  में हुआ बड़ादेव स्थापना कार्यक्रम जिसमें समस्त क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोग व  अन्य समाज के लोगों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया  बा  बटकाखापा के सामाजिक लोगों द्वारा बड़ा देव के साथ रैली निकाली गई गुन्नौर साही ढोल व बैंड बाजे के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया बड़ादेव का स्थापना दिवस ,कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मोनिका मनमोहन शाह बट्टी जी पहुंची उनके साथ प्रेमलता बटटी, कमलभान शाह बट्टी सरपंच देवरी, उनकी बडी दीदी डाँ कोमल मनमोहन शाह बटटी ,उनकी छोटी बहन मान्यता मनमोहन शाह बट्टी वा पार्टी के सुखराम बौद्ध राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी , जनपद अध्यक्ष हर्रई रीझन शाह उईके ,  ब्लॉक अध्यक्ष हर्रई पुन्नूलाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष ब्लॉक सचिव, सहित, अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के हजारों कार्यकर्ता व समाज के लोग कार्यक्रम मे शामिल रहे। अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी मीडिया प्रभारी संदीप इनवाती हर्रई