अखिल भारतीय गौंडवाना पार्टी की सभी कार्यकारणी हुई भंग / बट्टी
भोपाल । पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जब से मेरे पिताजी कि मृत्यु हुए तब से कुछ पदाधिकारियों द्वारा पार्टी हित में कार्य नहीं किया जा रहा हे पार्टी विरोधी गतिविधिओ में लिप्त पाए गए हे। इसीलिए राष्ट्रीय कार्यकारणी एव समस्त प्रदेशो की कार्यकारणी जिसमे प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश ,ओड़िशा ,बिहार ,राजस्थान ,महाराष्ट,छत्तीसगढ़,राज्यों की कार्यकारणी तत्काल प्रभाव से निरस्त ( भंग )कर दी गई हे। मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला की कार्यकारणी आगामी आदेश जारी होने तक यथावत रहेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया की शीग्र ही पार्टी के संस्थापक सदस्यों का सम्मलेन बुलाकर नई राष्ट्रीय कार्यकारणी एव समस्त प्रदेशो की कार्यकारणी का गठन कर दिया जायगा | यह जानकारी राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी नीलम सिंह उइके द्वारा प्रेसित की गई हे। .........