प्रोफेसर केजी सुरेश बने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति


वरिष्ठ पत्रकार और भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व महानिदेशक, प्रोफेसर के.जी. सुरेश को मंगलवार को मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया।


राज्य सरकार के एक आदेश के अनुसार, प्रोफेसर सुरेश को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चार साल की अवधि के लिए नियुक्त किया है। 


इससे पहले केजी सुरेश कई अहम पदों पर रह चुके हैं। वे दूरदर्शन के कंसल्टिंग एडिटर की भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा, वे एशियानेट न्यूज नेटवर्क के एडिटोरियल कंसल्टेंट, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के चीफ पॉलिटिकल कॉरेस्पोंडेंट, डालमिया भारत एंटरप्राइजेज लिमिटेड में समूह मीडिया सलाहकार के पद पर कार्यरत रहे हैं।