निवाड़ी। ग्राम पनिहारी के आदिवासीओ के मोहल्ले से विद्युत  ट्रांसफार्मर डी पी के पार्ट्स चोरी, लाइनमेन की मिलीभगत

निवाड़ी। ग्राम पनिहारी के आदिवासीओ के मोहल्ले से विद्युत  ट्रांसफार्मर डी पी के पार्ट्स  चोरी  लाइनमेन की मिलीभगत |



ग्राम पनिहारी में  अनुसूचित जाति/जनजाति  के मोहल्ले में एक बत्ती कनेक्शन शासन की योजनानुसार बिजली प्रदाय की गई थी ग्राम के कुछ दबंग लोगो द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं लगाने हेतु विरोध प्रकट किया गया जिसकी खबर राजधानी हलचल के सम्पादक को पत्र के माध्यम सुचना दी गई की हमारे ग्राम में करीबन दो वर्ष से बिना कनेक्शन के डी पी रखी रही जब राजधानी हलचल  की टीम ग्राम में पहुंची तो यथार्थ सत्य घटना पाई गई वरिष्ठ अधिकारिओ से मोबाइल  के माध्यम चर्चा की गई तो मोके का निरीछड कराया तो बिना कनेक्शन के डी पी सत्य पाई गई दो माह पूर्व  ट्रांसफार्मर चालू किया गया थ।  करन कुशवाह लाइनमेन द्वारा ट्रांसफार्मर के कलपुर्जे पार्ट्स निकालकर ले गया जिसकी सुचना ग्रामीण द्वारा बिजली विभाग को दी गई आज दिनांक तक ट्रांसफार्मर खुला पड़ा हुआ हे जिससे ग्रामीणों में आक्रोश हे |