उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू

मंदसौर, 11 जुलाई (हि.स.)। संभावना जताई ता रही है कि प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर सितम्बर माह में उपचुनाव हो सकते हैं। मंदसौर में भी सुवासरा विधानसभा में उपचुनाव होना है। ऐसे में अब प्रशासनिक तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। 

शनिवार को सुवासरा विधानसभा की तैयारियों को लेकर ईवीएम को तैयार करने की शुरूआत हुई। नये कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने ईवीएम स्टोर पर ईवीएम रूम प्रभारी अनिल भट्ट द्वारा सभी एवीएम मशीनों को चेक करवाया गया। प्रभारी भट्ट ने बताया कि उपचुनाव को लेकर ईवीएम मशीनों को चेक किया जा रहा है। इसमें ठीेक से नहीं चलने वाली मशीनों को रिप्लेस करवाया जायेगा।