बाइकर्स गैंग के दो शातिर चोर पुलिस के हाथ लग गए। पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दोनों चोरों के पास से आठ चोरी की बाइकें भी बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई में चकमा देकर भागे एक चोर की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
कोरोना के सन्नाटे में कोंच पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लग गई। चोरी के बाइकें बेचने आये दो शातिर चोर पुलिस के हाथ लग गए। बुधवार की दोपहर कोतवाल इमरान खान को मुखविर से सूचना मिली कि लौना रोड पर बनी एक मजार के पास दो संदिग्ध लोग कई बाइकों के साथ खड़े है। कोतवाल ने समय बिताये बिना ही कोतवाल क्राइम उदयभान गौतम व उनकी टीम को बताये स्थान पर रवाना किया। पुलिस टीम ने बताये गए स्थान की घेरा बंदी कर दो लोगों को आठ बाइकों सहित गिरफतार कर लिया। पुलिस ने दोनों शातिर बदमाशों के पास से दो तमंचे भी बरामद किये हैं। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम गंगा प्रसाद अहिरवार निवासी एट व धनु निवासी गुरसराय थाना ककरवई जनपद झांसी बताये। जबकि इस कार्रवाई के दौरान एक शातिर बदमाशा अनुराग कोरी निवासी ग्राम खरका पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में कोतवाल इमरान खान,कोतवाल क्राम उदय भान गौतम,दरोगा अशोक कुमार,हरीकृष्ण व आरक्षी रवि भदौरिया,संदीप लवानिया शामिल रहे।