कानपुर, एक माह से यात्री गाड़ियों की बंदी होने के कारण अब कानपुर सेंट्रल के रिजर्वेशन हाउस में टिकटों के वापसी करने का सिलसिला लॉक डाउन में भी जारी है। कानपुर सेंट्रल के टिकट घर में चार टिकट काउंटर बनाकर टिकट वापसी का कार्य हो रहा है। वही पैसों की वापसी के लिए आए हुए यात्रियों की थर्मल सकैनिंग व सेनिटाइजेशन के बाद कार्य शुरू हुआ।
रेलवे टिकट के सीआरएस बनवारी लाल चौरसिया ने बताया कि भारत सरकार के जनसूचना कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, देश में लॉक डाउन होने पर भारतीय रेल की नियमित टाइम टेबल गाड़ियों का संचालन बंद कर दिया गया था। लेकिन बाद में इन गाड़ियों में टिकटों की बुकिंग भी 14 अप्रैल से बंद कर दी गई थी। वहीं, 120 दिन के एडवांस रिजर्वेशन की सुविधा होने के कारण 12 अगस्त तक गाड़ियों में रिजर्वेशन की बुकिंग हो चुकी थी। जिन्हें कोविड-19 के संकट के होने के कारण नियमित रूप से गाड़ियों के संचालन को रद्द किया गया है और बुक किए गए सभी टिकटों को कैंसल करके टिकटों की राशि रिफंड की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को दोनों शिफ्ट मिलाकर 351 यात्रियों ने टिकट वापसी करायी थी जिनको 1,53,045 लाख रुपया का भुगतान किया गया था और 206 यात्रियों ने टिकट बुक कराई। जिससे रेलवे को 62.030 हजार रुपयों का लाभ हुआ था। वही, आज लॉक डाउन में सुबह की पाली में 89 यात्रियों की टिकट वापसी करते हुए 21 हजार 445 रुपयों का भुगतान किया गया। साथ ही 68 यात्रियों ने टिकट बुक कराई है। जिससे रेलवे को 21 हजार 195 रुपयों का लाभ हुआ है। इस लॉक डाउन के बाद जिन 115 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों का संचालन शुरू किया गया था वह पूर्वरत चलती रहेगी।