सीधी, मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में शनिवार को ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्यायाधीश नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बीमा कंपनी के अधिकारी, अधिवक्ता तथा पीडि़त व्यक्तियों के अधिवक्ताओं से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक मोटर दुर्घटना क्लेम प्रकरणों मे राजीनामा के संभावनाओं पर चर्चा की। इस विशेष लोक अदालत में जिला न्यायाधीश द्वारा राजीनामा के संभावनाओं को पूर्णता प्रदान करते हुये मोटर दुर्घटना दावा के 29 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

कोविड-19 से बचाव संबंधी समस्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित इस लोक अदालत में न्यू इण्डिया इश्योरेंश बीमा कंपनी की पैनल अधिवक्ता सुजाता मिश्रा एवं आवेदक की ओर से अधिवक्ता अतुल तिवारी ने विशेष सहयोग करते हुए 3 लाख 42 हजार रुपये के 29 क्लेम प्रकरणों का आपसी राजीनामा से निराकरण किया गया।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश ने कहा कि कोरोना महामारी के बढते संकमण को देखते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आने वाले समय मे ऑनलाईन लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक पक्षकारों को त्वरित लाभ प्राप्त हो सके।
कोविड-19 से बचाव संबंधी समस्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित इस लोक अदालत में न्यू इण्डिया इश्योरेंश बीमा कंपनी की पैनल अधिवक्ता सुजाता मिश्रा एवं आवेदक की ओर से अधिवक्ता अतुल तिवारी ने विशेष सहयोग करते हुए 3 लाख 42 हजार रुपये के 29 क्लेम प्रकरणों का आपसी राजीनामा से निराकरण किया गया।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश ने कहा कि कोरोना महामारी के बढते संकमण को देखते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आने वाले समय मे ऑनलाईन लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक पक्षकारों को त्वरित लाभ प्राप्त हो सके।