लिधौरा तहसीलदार सुनीता साहनी के घर अब कोरोना ने दी दस्तक

टीकमगढ़,टीकमगढ़ शहर में कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। शनिवार को ग्वालियर और सागर से आई 140 रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। जतारा में शनिवार को एक कोरोना पॉजिटिव नाबालिग मिली है, जिसे कोविड केयर में भेज दिया गया है। जबकि संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। पूर्व में शहर में मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन भी तैयार किए गए हैं। वहीं करमासन हाट में बना कंटेनमेंट जोन समाप्त कर दिया गया।



शनिवार को एक संक्रमित मिली है। लिधौरा तहसीलदार सुनीता साहनी के घर अब कोरोना ने दस्तक दी है। जतारा में सरकारी क्वार्टर में तहसीलदार के साथ ही उनकी भांजी रहती है। लक्षण और कोरोना की शंका होने पर तहसीलदार और 12 वर्षीय भांजी ने टेस्ट कराया, तो भांजी कोरोना पॉजिटिव निकली, जबकि तहसीलदार का सैंपल रिजेक्ट हो गया था। अब तहसीलदार का सैंपल फिर से लिया गया है। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 109 हो गई है। जबकि छह की मौत हो गई। शनिवार को पूरी तरह से लॉकडाउन होने और तेज धूप के चलते मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा। तेज धूप के चलते बाजार में लोग नहीं निकले और अपने ही घरों में सुरक्षित बने रहे।



बीते एक पखवाड़े से लगातार शहर में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में वृद्घि हो रही थी। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण न केवल प्रशासन के अधिकारी परेशान दिखाई दे रहे है। वहीं आम लोग भी दहशत के वातावरण में जी रहे। शनिवार को पॉजिटिव केस न मिलने के कारण प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सास ली।


बिना मास्क के घूम रहे लोग सड़कों पर


कोरोना वायरस का खतरा भले ही सिर पर मडरा रहा हो। इसके बाद भी आम लोग बिना मास्क के खुलेआम बाजार में घूम रहे है। ऐसे लोगों को कोरोना वायरस का खतरा नजर नहीं आ रहा है।



यह कंटेनमेंट जोन घोषित हुए शहर में पूर्व में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन बताया गया है। वार्ड नम्बर 19 में स्थित ईदगाह मार्केट में मंडाप्पुरम गोल्ड लोन शोरूम से क्लॉथ विका शोरूम तक के एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। वार्ड नंबर 14 में स्थित नजाई मंडी में अब्दुल कादिर के मकान से मस्जिद के कोने तक और मस्जिद के कोने से सार्वजनिक शौचालय तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। वार्ड नंबर 22 में स्थित इंद्रा कॉलोनी में मज्नी खान के मकान से सत्तार खान के मकान तक एवं शकील के मकान से जलील के मकान तक के एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। वार्ड नंबर 25 में स्थित खाई मोहल्ला में भगवानदास कुशवाहा के मकान से ग्याप्रसाद यादव के मकान तक के एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही शहर से सटे हुए नीमखेरा गांव में नन्द किशोर यादव के मकान की दीवार तक एवं मिथलेश यादव के मकान की दीवार से वीरेन्द्र यादव के मकान तक के एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही दुकानें भी नहीं खुलेगी। इन सभी कंटेनमेंट जोन का इंसीडेंट कमाडंर एसडीएम टीकमगढ़ सौरभ मिश्रा को बनाया गया है।