कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते तमाम इंडस्ट्री के साथ साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री का काम भी लंबे वक्त से थमा हुआ है। पर अब अनलॉक के चलते थोड़ा थोड़ा काम शुरु हो रहे हैं। इसी बीत खबर है कि अभिनेता और होस्ट मनीष पॉल 10 जुलाई से अपने सारेगामापा शो की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। जिसके चलते मनीष पॉल का स्टेज पर जादुई प्रदर्शन और मस्ती देखने के लिए हम काफी रोमांचित हैं।
एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए मनीष ने बताया ” मैं 100 दिन घर के अंदर रहने के बाद शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं और मैं इतने लंबे समय के बाद एक मस्ती से भरे एपिसोड की शूटिंग के लिए उत्सुक हूं। वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए हम सेट पर भी सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे । ” आपको बता दें कि प्रतिभाशाली आगामी गायकों के टैलेंट को देखने और इस कठिन घड़ी के बीच दर्शकों का मनोरंजन करते रहने के लिए यह मजेदार होने वाला है। इस तथ्य से अधिक रोमांचक कुछ भी नहीं है कि हमें मनीष खूब मनोरंजन करते हुए दिखाई देंगे।