गुना जिले के जगनपुर चक्र में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में चोरी की बारदात लापरवाही की वजह से चोरी की घटना बढ़ रही है
गुना ,राजधानी हलचल,दिनांक 16,जुलाई 2020,को रात्रि के समय गुना जिले के जगनपुर चक्र में प्रधानमंत्री आवास निर्माण 1800 फ्लैट का130 करोड़ की लागत से कार्य चल रहा है जिसको एसीसी कंपनी द्वारा बनाया जा रहा हे प्लांट के सुपरवाइजर गौरव का कहना है प्लांट में कुछ दिनों से चोरी बारदात बढ़ रही हे चोर दरबाजे की कुण्डी काटकर ऑफिस के अंदर आ जाते हे महगें-महगें सामान चुरा कर ले जाते हे जिसकी सुचना पुलिस को भी कई बार दे चुके हे परन्तु कोई भी कार्रवाई नहीं की गई ना ही इस हेतु कोई भी सुरक्षा दी गई पुलिस ध्यान नहीं देती हे नाही गस्त करने आती हे पुलिस की लापरवाही की वजह से चोरी की घटना बढ़ रही हे चोरो के हौसले बुलंद हे
एसीसी कंपनी प्रोजेक्ट इंचार्ज एसके सिंह का कहना है, प्लांट में कुछ दिनों से चोरी बारदात बढ़ रही हे महगें-महगें सामान चुरा कर ले जाते हे जिसकी सुचना पुलिस को भी कई बार दे चुके हे परन्तु परंतु कोई भी कार्रवाई नहीं की गई ना ही इस हेतु कोई भी सुरक्षा नहीं दी गई पुलिस ध्यान नहीं देती हे नाही गस्त करने आती हे प्लांट में मीडिया के लोग पहुंचे मौका का निरीक्षण किया गया मौके पर इस बात का निरीक्षण किया जिसमें लोगों का कहना है कि कई बार पुलिस को बोलने के बाद भी हमारी सुरक्षा नहीं की गई है, एसीसी कंपनी को पुलिस की सुरक्षा प्रदान की जाए चोरी की बारदात को रोका जाये जिससे भबिष्य में कोई घटना घटित न हो