गुना,अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के प्रितिनिधि मंडल पंहुचा गुना, पीड़ितो से मुलाकात कर घटना स्थल का मुयायना किया


गुना,अखिल भारतीय  गोंडवाना पार्टी के  प्रितिनिधि मंडल  अस्पताल पहुंचा यहां उन्होंने पीडित दंपत्ति से मुलाकात कर स्वास्थ्य का हाल जाना पार्टी के पदादिकारी  घटना स्थल पहुंचे जिला अस्पताल में भर्ती दंपति से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पार्टी के  राष्टीय अध्यक्ष मनमोहन शाह बट्टी के द्वारा गठित टीम जिसमे राष्टीय महासचिव एस आर बौद्ध, प्रदेश अध्यक्ष रामबगस भारती ,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आर सिंह खालसा अन्य कार्यकर्त्ता सहित पीड़ित परिवार से अस्पताल में मुलाकात की इस दौरान  पीडि़त परिवार के सदस्यों से बातचीत कर हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया 



प्रतिनिधि मंडल ने पीडि़त परिवार पर बर्बर कार्रवाई करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर एफआईआर कराने की मांग की और कहा कि आपको डरने की जरूरत नहीं है। इसी घटना को लेकर गुना कलेक्टर और  पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा  जिसमे पार्टी द्वारा मांग कीपीड़ित दलित परिवार के प्रत्येक सदस्त को पांच-पांच लाख रूपए मुआवजा राशि जीवन यापन हेतु ज़मीन का पटटा और दोसी कर्मचारीओ के खिलाफ अनूसुचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज कर सख्त कार्यवाई की मांग की  अखिल भारतीय  गोंडवाना पार्टी के  प्रितिनिधि मंडल ने