जनपद से सटे मध्य प्रदेश के ओरछा स्थित रामराजा सरकार मंदिर व दतिया में पीताम्बरा सिद्धपीठ के कपाट 8 जून को खुलेंगे। मंदिर में दर्शन के लिये श्रद्धालुओं को ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। साथ ही दर्शनार्थी भोग नहीं चढ़ा सकेंगे।
लॉकडाउन के चलते ओरछा के रामराजा सरकार व दतिया के सिद्धपीठ मां पीताम्बरा मंदिर श्रद्धालुओं के लिये बंद कर दिये गये थे। लॉकडाउन-5 की गाइड लाइन के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों को खोलने के आदेश के बाद 8 जून को रामराजा सरकार व पीताम्बरा पीठ के कपाट खुलेंगे। निवाड़ी जिला प्रशासन के अनुसार ओरछा मंदिर दिन में दो बार खुलेगा। सुबह 8 बजे मंदिर के कपाट खुलेंगे व साढ़े बारह बजे बंद होगा। दूसरी बार रात 8 बजे से रात साढ़े दस बजे तक मंदिर खुलेगा। निवाड़ी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रद्धालू की दर्शन पा सकेंगे। मंदिर में भोग व चरणामृत नहीं मिलेगा। प्रतिदिन 200 श्रद्धालुओं को दर्शन मिलेंगे। वहीं दतिया पीताम्बरा पीठ में भी ऑन लाइन बुकिंग के बाद ही दर्शन की अनुमति दी गई है। पहले तीन दिन स्थानीय व 11 जून के बाद बाहर के श्रद्धालू दर्शन कर सकेंगे। मंदिर प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 5 बजे खुलेगा। फिलहाल मां धूमावती मंदिर के श्रद्धालू दर्शन नहीं कर सकेंगे।