कोरोना योद्धा कलेक्टर अनुराग वर्मा को अनिल मल्हारे ने पुष्प गुच्छ ओर डायरी पेन देकर जन्म दिन की बधाई दी
हरदा / ग्राम छिदगांव तमोली के निवासी तिनका सामाजिक संस्था से राष्ट्रीय कराटे चेंपियन व नव युवक समाज सेवी अनिल मल्हारे ने कोरोना योद्धा जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा के जन्मदिन के अवसर पर कलेक्टर ऑफिस जाकर पुष्प गुच्छ ओर डायरी पेन देकर जन्म दिन की बधाई दी साथ ही कोरोना योद्धा का बखूबी दायित्व निभाने की बधाई दी साथ तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी ओर सचिव मना मण्डलेकर ने भी बधाई दी साथ ही टिमरनी तिनका कराटे सेंटर एंव ग्राम छिदगांव तमोली आने का आग्रह किया गया अंत में कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा अनिल मल्हारे को बधाई देने पर थैंक्यू कहकर आश्वासन दिया गया कि कराटे सेंटर तिनका टिमरनी एंव ग्राम छिदगांव तमोली आने का कहा गया