अभिषेक बच्चन का फेवरेट गो-टू डांस गाना हैं 'बंटी और बबली' का 'कजरा रे'

अभिषेक बच्चन का फेवरेट गो-टू डांस गाना हैं 'बंटी और बबली' का 'कजरा रे'


अभिनेता अभिषेक बच्चन ने गुरुवार को खुलासा किया कि फिल्म 'बंटी और बबली' का 'कजरा रे' उनका फेवरेट गो-टू डांस गाना है। फिल्म 'बंटी और बबली' का गाना 'कजरा रे, कजरा रे…' आज भी लोगों की जुबां पर है। अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर 'बंटी और बबली' वर्ष 2005 में रिलीज हुई थी।

यशराज फिल्म्स ने ट्विटर पर लोगों से पूछा था-'आपका गो-टू डांस गाना कौन सा है?, इसके ऑप्शन में चार गाने का नाम था, जिसमें सलमान खान और कटरीना कैफ का गाना 'स्वैग से स्वागत', रणवीर सिंह और वाणी कपूर का 'नशे सी चढ़ गई', प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह की 'तूने मारी एंट्रियां' और अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का गाना 'कजरा रे' था। यशराज फिल्म्स के पोस्ट को चैलेंज लेते हुए 'धूम' के अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपना रिएक्शन दिया और उन्होंने लिखा-' 'कजरा रे!! बंटी और बबली।'