जतारा ,शासकीय विभागों के अंदर और बाहर आज भी कमलनाथ के बैनर एवं होर्डिंग्स के अलावा कार्यालयों में उनकी तस्वीरें लगी हुई। इसमें उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बताया गया है।
सत्ता बदलने के वाद भी विभाग प्रमुखों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तस्वीरे अभी तक नहीं हटाई है। हालांकि जब यह मामला मीडिया के सामने आया, तो आनन- फानन में इन तस्वीरों को हटवा दिया गया। भाजयुमो के मंडल महामंत्री भरत अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार नहीं है और परिवर्तन हुए करीब 2 माह का समय निकल गया है। इसके बाद भी कुछ अधिकारी, कर्मचारी अपनी कांग्रेसी मानसिकता कायम रखे हुए है, इसके चलते अभी भी कार्यालीयों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तस्वीरें लगी हुई है। जबकि इन कार्यालयों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो होनी चाहिए थी। तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय एवं विघुत विभाग के कार्यालय में कमलनाथ की फोटो लगी हुई जिनको अविलंब हटवाना आवश्यक है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कोई भाजपा कार्यकर्ता किसी कार्यालय में भगवा रंग में पहुंच जाता है, तो उसे देखकर अधिकारी भड़क जाते है। लिहाजा ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाही होनी चाहिए।