मक्का, कोदो, कुटकी एवं रामतिल की फसल को प्रोत्साहित करें - डॉ. जटिया


विभागवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने निर्देशित किया कि किसानों को मक्का, कोदो, कुटकी एवं रामतिल की फसल के लिए प्रोत्साहित किया जाये।


किसानों को समझाईश दें कि वे हाईब्रीड धान की उपज न लें, हाईब्रीड फसल से मृदा की उर्वरा शक्ति कम होती है। कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में उपसंचालक कृषि एसएस मरावी, सहायक संचालक उद्यानिकी ज्ञानेन्द्र सिंह, सहायक संचालक मत्स्य पीएन आर्मो, महाप्रबंधक जिला सहकारी समितियां व्हीएस कुर्मी, सहायक संचालक पशु चिकित्सा डॉ. पीके ज्योतिषी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
   खाद एवं बीज की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने निर्देशित किया कि उर्वरकों का वितरण सोसायटी के माध्यम से अधिक किया जाये। कृषि आदान गुण नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाये। अमानक स्तर का उर्वरक बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाये। बैठक में उन्होंने रबी 2019-2020 की समीक्षा की तथा खरीफ 2020 के लिए कार्यक्रम निर्धारण पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
   मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने समयसीमा में जीआईएस मैपिंग पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मटियारी सहित अन्य जलाशयों में मछली पालन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पशु-नस्ल सुधार के लिए विशेष अभियान संचालित किया जाये। पशुओं का टीकाकरण समय-सीमा में किया जाये। उन्होंने गौशाला निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक मंे ऋण वितरण एवं वसूली तथा फसल बीमा आदि की भी विस्तार से समीक्षा की गई।