जतारा/टीकमगढ़,जुआ खेल रहे सभी 11आरोपियों के  खिलाफ मामला पंजीबद्व करीब  1.66 लाख रुपए बरामद


जुआ खेल रहे सभी 11 आरोपियों के  खिलाफ मामला पंजीबद्व करीब  1.66 लाख रुपए बरामद


 

जतारा/टीकमगढ़, जुआ के फड़ पर छापामार कार्रवाई करते हुए एक लाख से अधिक की राशि बरामद की । जुआ खेल रहे सभी 11 आरोपियों को भी दबोच लिया। थाना प्रभारी आनंद सिंह परिहार ने बताया कि उन्हें लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि नगर में जुआ खेला जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने जुआ पकड़ने की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया को भी दी।

 

मुखविर के जरिए सूचना मिली थी शुक्रवार को भी जैन मंदिर के समीप अजय खरे रिंकू के मकान के बरामदे में लाखों रुपये का जुआ खेला जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की जानकारी मिलते ही चारों ओर से घेराबंदी कर जुआ के फड़ पर छापामार कर करीब 1.66 लाख रुपए बरामद कर 11 जुआड़ियों को दवोच लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से 52 ताश के पत्ते भी वरामद किए। थाना प्रभारी आनंद सिंह परिहार ने बताया कि आरक्षक अजय सिंह, जितेन्द्र, पुष्पेन्द्र,अंकित सिंह,भगतराम यादव,रूपेश दीक्षित का सहयोग सराहनीय रहा, जिनके द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।



जुआ एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज




थाना प्रभारी आनंद सिंह परिहार ने बताया कि जुआ खेल रहे बहोरेलाल अहिरवार, अरविंद जोगी, जयहिंद साहू, अजय खरे ,मोंटी शर्मा, सिराज खान, अनीश खान,अखिलेश रैकवार, तौसीफ अहमद, मोनू शर्मा, राजा साहू के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188, 269, 270 भादवि सहित आपदा प्रबंधन के तहत मामला पंजीबद्व कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी।

 




 

संवाददाता,महेंद्र सिंह तूफानी