लॉक डाउन/ में तिनका सामाजिक संस्था दे रही कराटे खिलाडीयो को ऑनलाइन खेल प्रशिक्षण

लॉक डाउन/ में तिनका सामाजिक संस्था दे रही कराटे खिलाडीयो को ऑनलाइन खेल प्रशिक्षण



हरदा, टिमरनी लॉक डाउन के कारण  खेल से जुड़े खिलाड़ी को भारी नुकसान हुआ है ग्रीष्म कालीन समर कैम्प आयोजित होने थे साथ ही विभिन्न स्पर्धा होनी थी जो कि लॉक डाउन के कारण स्थगित कर दी गई तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष व मुख्य खेल प्रशिक्षक  रितेश तिवारी एवं मना मंडलेकर सोशल मीडिया के माध्यम से  खिलाड़ीयो को घर बैठे  कराटे का अभ्यास  करा रहे है साथ ही घर मे रहकर भी इस बात पर भी जोर दिया कि खेल खिलाड़ियों की  आंतरिक शक्ति और रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे वह हर रोग से लड़ सकता है ,महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए हमे अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है तिनका सामाजिक संस्था कई वर्षों से लगातार ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करता आ रहा है किन्तु इस वर्ष गर्मी छुट्टियों में भी लॉकडाउन के कारण बालक बालिकाओ को खेल का प्रशिक्षण नही मिल पा रहा है जिससे खिलाड़ियों का अभ्यास नही हो पा रहा इसी के चलते तिनका सामाजिक संस्था एक अनोखे अंदाज में खिलाड़ियों को घर से ही वीडियो कॉलिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दे रही है जिससे बच्चे घर पे शाम को कराटे का अभ्यास कर रहे है इस मुहिम की शुरुआत तिनका सामाजिक  संस्था के सह प्रशिक्षक प्रमोद रघु अनिल मल्हारे,मनीष भैसारे निशा रामकुचे मानसी जाट जिज्ञासा ओंनकर,सम्मि लित है ।