मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे 
टीकमगढ़/ताजा मामला टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा के ग्राम जरुआ से सामने आया है जहां भूख के कारण पति पत्नी ने दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी लेता ही जिला प्रशासन के अधिकारी गांव में पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी गई है। ये मौतों के बाद से यह अंजाजा स्वच्छ लगाया का हो सकता है कि इन दिनों टीकमगढ़ जिले में ग्रामीण अंचलों की स्थिति कितनी खराब है।
टीकमगढ़ जिले के जरूआ के रहने वाले सुखदास चढ़ार की मौत 25 तारीख को होना बताई जा रही है, तो वहीं उसकी पत्नी लक्ष्मी की मौत 19 तारीख को होने की जानकारी सामने आई है। उनके जाने के बाद उनके चार बच्चों के सिर से मां बाप का साया उठ गया है। बताया जा रहा है कि मृतक दंपति के पास जो खेती की जमीन थी उसे उन्होने गिरवी रखा था, साथ ही जो राशन का गेहूं मिला था, उसे बेचकर कुछ इलाज के लिए पैसे खर्च कर दिया था जिससे उनके ऊपर और आर्थिक संकट गहरा गया था। इस कारण से उनके घर में खाने के लाले पड़ गए थे।
गांव के लोगों का कहना है कि कुछ दिनों से गांव के लोग इनकी मदद कर रहे थे। वहीं मृतक दंपति के बच्चों ने भी भूख से माँ बाप की मौत होना कही है। इनकी एक बच्ची ने बताया कि हमारे घर कुछ भी खाने को नहीं था और हम लोग भूके रहते थे, लेकिन गांव के लोग खाना देते थे, उसकी मां और पापा हम लोग का पेट भरकर खुद भूके सो जाते थे, यही कारण है कि वह हमें इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं।
जतारा तहसीलदार सतीश वर्मा का कहना है कि मै अभी गाँव पहुँचा हूँ, जाँच शुरू कर दी है, जाँच के बाद ही कुछ बोल पाऊंगा।