कोरोना योद्धाओं की संक्रमण से हुई मौत तो मिलेगी एक करोड़ की आर्थिक सहायता : केजरीवाल


नई दिल्ली,। दिल्ली में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार शाम को कैबिनेट की बैठक की। इस दौरान राजधानी में कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई स्थिति पर चर्चा हुई। 



बैठक के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यदि किसी डॉक्टर, नर्सेज, पुलिसकर्मी या आपातकालीन सेवा से जुड़े किसी भी कर्मचारी-अधिकारी की संक्रमण से मौत हो जाती है तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जहांगीरपुरी में एक कंटेनमेंट जोन में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 

केजरीवाल ने कहा कि मैं आप सभी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि इस लॉकडाउन के दौरान घरों से ना निकलें, कोरोना से सुरक्षा आपके खुद के हाथ में है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 2274 सैंपल के टेस्ट में 67 नए मामले सामने आए। इसका अर्थ है कि कोरोना बहुत तेजी से नहीं बढ़ रहा है। दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 71 हो गई है। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में 71 लाख राशनकार्ड धारक हैं। हमने सभी को राशन दे दिया है। वहीं जिसके पास कार्ड नहीं है उनके लिए हमने ऑनलाइन आवेदन मांगा था। अब तक एक लाख आवेदन आए हैं। 71 लाख लोगों को प्रतिव्यक्ति 7.5 किलो राशन मिल चुका है। बिना राशन कार्ड के 3.5 लाख लोगों को भी राशन मिल चुका है। उनकी जांच कर उन्हें राशन देने का काम जारी है। दिल्ली में 60 मशीन के माध्यम से सेनेटाइज का कार्य लगातार जारी है।