ईस्टर पर निर्जन वैटिकन से पोप का संदेश 'चुनौतियों के लिए हम सब साझेदार हैं'

कोरोना वायरस: ईस्टर पर निर्जन वैटिकन से पोप का संदेश 'चुनौतियों के लिए हम सब साझेदार हैं'










      ईस्टर के मौक़े पर ईसाई धर्मगुरु पोप फ़्रांसिस ने वैटिकन में सेंट पीटर्स बासिलिका के भीतर ही प्रार्थना की.








उन्होंने ख़ाली गिरिजाघर से ईस्टर संदेश दिया जिसे ऑनलाइन प्रसारित किया गया.


अपने भाषण में पोप ने कोरोना संकट से निबटने के लिए अंतरराष्ट्रीय एकजुटता का आह्वान किया.


पोप ने कहा, "ये उदासीन रहने का समय नहीं है. क्योंकि सारी दुनिया तड़प रही है और उन्हें एक होना चाहिए."