देश के 47 जिलों में कोरोना पर काबू पाने के प्रयास हो रहे सफल


नई दिल्ली,। देश में कोरोना के कहर को रोकने की कोशिशों के सकारात्मक नतीजे आने लगे हैं। कुल 23 राज्यों के 47 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 14 दिन तक कोई केस नहीं आने वाले जिलों की सूची में 22 जिले और जुड़ गए हैं। पहले 25 जिलों में 14 दिनों तक कोरोना का कोई मामला नहीं आया था। हालांकि तीन जिलों में 14 दिनों के बाद कुछेक कोरोना के मामला सामने आए हैं। इनमें बिहार की राजधानी पटना, हरियाणा का पानीपत और नादिया जिला शामिल है।


शनिवार को 14 दिनों तक कोरोना का कोई मामला नहीं आने वाली सूची में 22 अन्य जिले और जुड़ गए हैं। इनमें बिहार से लखीसराय, गोपलागंज और भागलपुर, जम्मू व कश्मीर से पुलवामा, पश्चिम बंगाल से जलपाईगुड़ी और कलिमपोंग, राजस्थान से उदयपुर और ढोलपुर, मणिपुर से थोबल, कर्नाटक से चित्रदुर्गा, पंजाब से होशियारपुर, हरियाणा से चरखीदादरी और रोहतक, अरुणाचल प्रदेश से लोहित, ओड़िशा से भद्रक और पुरी, आंध्र प्रदेश से विशाखापटनम, असम से गोलाघाट, नलबारी, साउथ सलमारा, करीमगंज, कमरूप शामिल हैं।


75 प्रतिशत लोग 60 वर्ष से ऊपर 
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना से मरने वालों में 75 फीसदी लोग 60 वर्ष से ऊपर की आयु के हैं। उन्होंने कहा कि अबतक के कुल आंकड़ों के अनुसार करीब 83 प्रतिशत कोरोना से मरने वाले लोगो में आयु और किडनी, मधुमेह या फिर दिल की बीमारी से ग्रस्ति लोग पाए गए हैं।


कोरोना से अबतक 480 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें मरने वाले लोगों में 14.4 प्रतिशत लोगों की उम्र 45 वर्ष या उससे कम थी। वहीं, 10.3 प्रतिशत लोग की उम्र 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच थी। जबकि 33.1 प्रतिशत लोग 60-75 वर्ष की आयुवर्ग के थे और सबसे ज्यादा मौत की यानि 42.2 प्रतिशत मौत 75 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले लोगों से दर्ज हुई हैं।