दैनिक राजधानी हलचल ग्रुप के संपादक,एस.आर.बाैध,अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
लाेकडाउन का पालन कर घर पर ही मनाई जयंती !
भोपाल! दैनिक राजधानी हलचल ग्रुप के संपादक,एस.आर.बाैध, ने आज सुबह कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व, भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। बाबा साहब को प्रणाम किया तथा कहा कि उनके द्वारा भारत को संविधान रूपी अमूल्य उपहार दिया गया है। उनके इस योगदान को हम कभी नहीं भुला सकते।
सभी देशवासियाे काे बधाई शुभकामनाएं दी