भोपाल जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरण करा रहे है,सागर भंते


भोपाल, राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़तेे ही जा रहे है। एक ओर जहां शहर में लॉकडाउन है, वहीं देहाड़ी मजदूरों के (रोजी-रोटी) के सारे कामकाज बंद हैं। इसके कारण गरीब परिवारों के सामने रोटी की समस्या आन पड़ी है। प्रशासन ऐसे लोगों की लगातार मदद करने में जुटी हुई है, वहीं भोपाल के गोल्डन बुद्धा स्टेच्यू के चुना भट्टी क्षेत्र में स्थित मैत्रेय बुध्द विहार के बौद्ध भिक्षु शाक्यपुत्र सागर सहित समाज के समाजसेवी लोग भी मिलकर गरीब परिवारों तक रोज राशन व खाद्य सामग्री पहुँचा रहे हैं।


भारतीय बौद्धों की धार्मिक संस्था दी बुद्धभूमि धम्मदूत महासंघ भोपाल कोरोना से लड़ाई में सिपाही की तरह काम कर रहीं हैं। महाकारुणिक बुध्द की सेवा भावना से प्रेरणा ग्रहण कर जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री, मास्क एवं आटा,चावल, दाल, आलू, तेल, हरी सब्जी का वितरण कर रहीं हैं । साथ ही उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने का संदेश भी दे रहीं हैं ।


पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. साहेबराव सदावर्ते ने कहा कि हमें कोरोना को हराना है तो घर के अंदर ही रहना होगा। हम सब मिलकर इस महामारी को दूर भगाएंगे। साबुन से भी हाथ धोने की सलाह दी। फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी लोगों को समझाया