सेंट्रल बैंक हिरदे  नगर से चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा


सेंट्रल बैंक हिरदे  नगर से चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा ₹49 हजार नगद, एक सैमसंग मोबाइल कीमत ₹15 हजार  रुपए, एक मोटरसाइकिल (हौंडा शाइन )क्रमांक cg -22H - 9355 जिसकी कीमत 50  हजार, जप्त की गई
 शनिवार दिनांक 07 /03/ 20 को रविकांत चौरसिया उम्र 65 वर्ष ग्राम हिरदे नगर निवासी के द्वारा हिरदे नगर चौकी में रिपोर्ट की गई  थी 
उक्त घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मंडला श्री दीपक कुमार शुक्ला जी ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसडीओपी मंडला ए. व्ही.सिह को  विशेष टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए एसडीओ की मंडला के द्वारा उक्त घटना के संबंध में मुखबिर लगाए गए एवं अपनी विशेष टीम को सक्रिय किया पुलिस अधीक्षक मंडल श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों को चोरी की गई नगद राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस अधीक्षक मंडल श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दिनांक04/03/20 से ही मंडला शहर के स्थानीय लाज में रुके हुए थे तथा घटना को अंजाम देने की फिराक में थे दिनांक07/03/20 को आरोपी मंडला स्थित सेंट्रल बैंक में भी वारदात को अंजाम दिए थे  जिस बैग को आरोपी गणों ने उठाए थे उस बैग मे कैस  नहीं था मात्र ₹40लाख रुपए के चेक थे जिन्हें आरोपी गण बैंक के आगे ही नाली के तरफ फेंक कर भाग गए उसके बाद तीनों आरोपी संजीव पारधी  उम्र 28 वर्ष निवासी किल्लाई जिला दमोह दूसरा आरोपी सुविन  मोगिया उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जेगन पथरिया जिला सागर तथा तीसरा आरोपी जो नाबालिक है


राजेंद्र बंजारा संवाददाता मंडला,