टिमरनी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टिमरनी युवा दिवस प्रतिभा सम्मान समारोह में मंच से अथितियों द्वारा अनिल मल्हारे को सर्टिफिकेट ओर ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया

 



हरदा / टिमरनी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टिमरनी द्वारा युवा दिवस प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय कराटे चेंपियनशिप प्रतियोगिता सीहोर  में तिनका सामाजिक संस्था से मुख्य प्रशिक्षक रितेश सर ओर मना मंडलेकर मेम के मार्गदर्शन में ग्राम छिदगांव तमोली के अनिल मल्हारे ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में उत्क्रष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हाशिल किया इस उपलब्धि पर अनिल मल्हारे को मंच से अथितियों ने सर्टिफिकेट ओर ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया अनिल मल्हारे की ओर से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई टिमरनी को ह्रदय से आभार जताया