तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने केजरीवाल


दिल्ली के लोगों की जुबान पर एक बार फिर अरविंद केजरीवाल का नाम है।उन्होंने लगातार तीसरी बार दिल्ली की कमान संभाली है। आज रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ ही नए मंत्रिमंडल की छह मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया।


शपथ ग्रहण के बाद केजरीवाल ने रामलीला मैदान से दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए एक बार फिर उन्हें विश्वास दिलाया कि सरकार अगले पांच साल भी उनके लिए काम करती रहेगी। कुछ लोग कहते हैं कि केजरीवाल सब कुछ फ्री दे रहा है। दुनिया के अंदर जितनी अनमोल चीजें होती हैं वो फ्री होती हैं, चाहे वो मां-बाप का बच्चे के लिए प्यार हो या श्रवण कुमार की अपने माता-पिता के लिए सेवा हो। मैं भी अपने दिल्लीवालों से सच्चा प्यार करता हूं, इसलिए ये प्यार भी फ्री है लानत है ऐसी सरकार पर, जो बच्चों से पढ़ाई का पैसा ले। लानत है मुझ पर, अगर मैं अपने लोगों के इलाज, ऑपरेशन का पैसा लूं पांच साल मैंने किसी के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया। किसी भी काम के लिए मेरे पास आ जाना। देश में नई राजनीति की शुरुआत हुई है। नई राजनीति का डंका पूरे देश में बज चुका है। मैं सभी के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं।दिल्ली को कोई केजरीवाल, कोई नेता नहीं चलाता। दिल्ली को दिल्ली के टीचर, डॉक्टर, ऑटो, रिक्शेवाले, छात्र, बस ड्राइवर, रेहड़ी वाले, व्यापारी चलाते हैं। मुझे खुशी है कि हमारे साथ ये लोग चीफ गेस्ट के तौर पर आए हैं। चुनाव में विरोधियों ने हमारे बारे में जो कुछ बोला, हमने उन्हें माफ कर दिया। मैंने हर दल के लोगों के लिए काम किया है। दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। सबके साथ मिलकर दिल्ली को खूबसूरत बनाना है। सभी पार्टियों के साथ मिलकर काम करना है।