शिवपुरी,ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों में पहुंचे सांसद और विधायक


शिवपुरी,शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के एक दर्जन से ज्यादा गांवों में ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में मंगलवार को सांसद केपी यादव और कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने दौरा कर यहां पर प्रभावित फसलों को देखा। इस दौरान भाजपा के इन दोनों नेताओं ने प्रभावित किसानों से वादा किया कि वह उन्हें पूरी मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। वहीं कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने साफ कहा कि किसानों को जल्द से जल्द प्रदेश सरकार ने राहत नहीं दी तो वह सड़कों पर उतरेंगे। 

 

सोमवार काी शाम को हुई तेज बारिश ब ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का मुआयना करने किसानों के बीच पहुंच सांसद केपी यादव व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने किसानों से कहा कि वह सरकार से हर संभव सहायतादिलाएंगे। सांसद एवं कोलारस विधायक ने ओलावृष्टि से कोलारस विधानसभा के ग्राम खैराई, मोहराई, भड़ौता में हुए नुकसान का मुआयना किया। भाजपा सांसद डॉ. केपी यादव ने किसानों के प्रति सहानुभूति का परिचय देते हुए बरसात एवं ओलावृष्टि के कारण किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं एवं चने की फसलों का मुआयना किया और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस नुकसान का सर्वे करें और जल्द से जल्द किसानों की सहायता के प्रकरण बनाएं।