मंडला। आदिवासी बहुल्य जिले में मानव तस्कर फिर से सक्रिय हो गए हैं। जिले के अलग अलग क्षेत्रों से ग्रामीणों को प्रलोभन देकर भोले भाले ग्रामीणों को अन्य राज्यों में मजदूरी के बहाने ले जाया जा रहा है और फिर वहां उन्हें बंधक बनाकर जबरन काम कराया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला उजागर हुआ मोतीनाला क्षेत्र में। जहां ग्रामीणों को रोजगार दिलाने के नाम पर स्थानीय ठेकेदारों द्वारा मानव तस्करी की जा रही है। जानकारी अनुसार मोतीनाला थाना क्षेत्र आसपास के 4 से 5 गांव के ग्रामीणों को रोजगार दिलाने के नाम से स्थानीय ठेकेदार सुरेश धुर्वे निवासी ग्राम लालपुर मंडला एवं बिहार प्रांत का निवासी ठेकेदार किशोर लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय हैं। गांव के 30-32 ग्रामीणों को रोजगार दिलाने के नाम से उनकी मानव तस्करी की गई और तमिलनाडू के विजयवाड़ा और सेलम ले जाया गया।
10-12 हजार रुपए महीने का भुगतान करने का लालच देकर ले जाया गया था
बताया गया है कि सभी ग्रामीणों को 10-12 हजार रुपए महीने का भुगतान करने का लालच देकर ले जाया गया था। वहां अलग अलग मुर्गी फार्म और ट्यूब फैक्टरी पर भेज दिया गया। मौके पर मजदूरों से अधिक कार्य करवाया जा रहा था। मजदूरी मांगने पर मजदूरी नही दी जा रही थी। न ही उन्हें वापस आने के लिए छोड़ा जा रहा था। सभी मजदूरों को बंधक बना लिया गया था और जबरन काम कराया जा रहा था। कुछ मजदूरों ने अपने गांव के परिजनों को मोबाइल के माध्यम से आप बीती बताई गई। जब परिजनों द्वारा मोतीनाला थाने पर शिकायत की गई और जन साहस के टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क कर शिकायत की गई जब जनसाहस और पुलिस की मदद से 8 लोगों को रेस्क्यू करवाया गया शेष लोगों की तलाश की जा रही है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला का कहना है कि इस मामले की तह तक पहुँच सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी और स्थानीय ठेकेदार से पूछताछ कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी और प्राथमिक तौर पर मजदूरों को उनकी मजदूरी दिलाई जाएगी।
मंडला संवाददाता, राजैद़ सिंह