दिल्ली के जनपथ रोड शांति मार्च कर रहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया। शांति मार्च रोकने के खिलाफ वह पार्टी नेताओं के साथ धरने पर बैठ गई हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में हिंसा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने पुलिस कमिश्नर को भड़काऊ वीडियो देखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उचित कार्रवाई के लिए भी कहा है। सुनवाई के दौरान उस पुलिस अधिकारी नाम भी पूछा जो भाजपा नेता कपिल मिश्रा (BJP leader Kapil Mishra) के भड़काऊ भाषण देने के दौरान मौजूद था। उधर, दिल्ली में सोमवार को हुई हिंसा में अब तक कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए 5 आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है।