धार, सीएम बुधवार को करेंगे 1085 करोड़ की माइको उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास

 

 

धार, । मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार, 26 फरवरी को धार जिले के ग्राम डही में 1085.20 करोड़ रुपये लागत की माइको उदवहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री बुधवार को दोपहर 1.30 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर तीन बजे डही पहुंचेंगे। कार्यक्रम पश्चात वे अपरान्ह 4.30 बजे हेलीकाप्टर से भोपाल रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि इस माईक्रो उद्वहन परियोजना को 48 माह में पूरा करने का लक्ष्य है। इस परियोजना से धार एवं अलिराजपुर जिले के 106 गांव में लगभग 47 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी, साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल भी उपलब्ध होगा।