भोपाल में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं चिन्नगुप्त समाज के द्वारा आयोजित निःशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया


भोपाल में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं चिन्नगुप्त समाज के द्वारा आयोजित निःशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं वैवाहिक पत्रिका परिणय के विमोचन समारोह के पावन अवसर पर बौद्ध धम्मगुरू भन्ते शाक्यपुत्र सागर थेरो को उनके द्वारा विभिन्न धर्मों,समाज के लोगों को बौद्ध धम्म से जोड़ने एवं समाज कार्य के प्रति समर्पण के लिए "सद्धभावना सम्मान" से सम्मानित किया गया जिसमें म.प्र शासन के मंत्री मा.पी सी शमाऺ, संयोजक आशीष श्रीवास्तव, राजेश नारायण श्रीवास्तव, एम . जौहरी,संजीव श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष अ.भा.का.म.सुशील श्रीवास्तव, मुकेश सक्सेना,श्रीमती मधुर सिन्हा, डी.पी.श्रीवास्तव,मोनु सक्सेना पाष॔द,राहुल जाधव एवं समस्त सहयोगी चित्रांश बंधु उपस्थित थे. समस्त बौद्ध समुदाय इस सम्मान लिए के कृतज्ञ हैं