अनूपपुर,अवैध पत्थर उत्खनन व परिवहन करते डम्फर जब्त




अनूपपुर,। पुष्पराजगढ़ विकासखंड से 40 किलोमीटर दूर पडरीखार गांव में अवैध रूप से पत्थर की तुड़ाई कर परिवहन करने के मामले में पुष्पराजगढ़ एसडीएम विजय डहेरिया ने मंगलवार को वाहन एमपी 18 एच 1434 को जब्त करने की कार्रवाई की। वहीं वाहन को जब्त करते हुए थाना करनपठार को सुपुर्द किया। वहीं कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने वाल माफियाओं के बीच हड़कम्प मच गया। 

 

बताया जाता है कि एसडीएम विजय डहेरिया अपने अमले के साथ सरई स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी पडरीखार गांव पहुंचने पर सड़क से सटे हिस्से में कुछ मजदूरों द्वारा अवैध पत्थर के उत्खनन करते और वहां पत्थर से लोड खड़ी वाहन को पाया। जांच करने पर पत्थर उत्खनन को अवैध पाया गया, जिसके बाद एसडीएम ने वाहन को जब्त करते हुए खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वाहन को थाना में खड़ा करवाया।