मध्यप्रदेश के ओरछा को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश पर्यटन विभाग ने तीन दिवसीय ‘नमस्ते ओरछा महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा।महोत्सव निदेशक यास्मीन किदवई और मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग के उप निदेशक युवराज पडोले ने पत्रकारों को बताया कि आगामी 6 से 8 मार्च तक ओरछा में तीन दिवसीय ‘नमस्ते ओरछा महोत्सव’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। युवराज पडोले ने बताया कि ओरछा में भगवान राम का विश्व प्रसिद्ध राम राजा मंदिर है, जिसका धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्व है।